17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीका ने WTC Final जीता, फिर भी ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम, जानिए भारत का कौन सा है नंबर?

ICC Men's Test Team Rankings: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में बादशाहत कायम करने का फायदा दक्षिण अफ्रीका को हुआ है। अब वह आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम एक स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे से दूसरे पायदन पर पहुंच गई है।

South africa
South Africa (Photo Credit -ICC)

ICC Men's Test Team Rankings: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने 14 जून को ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) के खिताब पर कब्जा जमाया है और 27 साल बाद ICC ट्रॉफी पर अपने नाम की। हालांकि इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज नहीं हो सकी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम हारने के बावजूद शीर्ष पर बनी हुई है।

हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में बादशाहत कायम करने का फायदा दक्षिण अफ्रीका को हुआ है। अब आईसीसी की ओर से जारी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम एक स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे से दूसरे पायदन पर पहुंच गई है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया जहां दक्षिण अफ्रीका से 9 रेटिंग पॉइंट की बढ़त बनाए हुए है। WTC Final 2025 में हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के 123 रेटिंग पॉइंट्स है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के 114 अंक हैं।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

इंग्लैंड एक स्थान फिसला

इंग्लैंड को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। अब वह 113 रेटिंग पॉइंट्स के साथ एक स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पहुंच गई है। दूसरे शब्दों में कहें को तो दक्षिण अफ्रीका की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) का खिताब जीतने से इंग्लैंड को सीधे तौर पर नुकसान उठाना पड़ा है।

भारत अपने स्थान पर बरकरार

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का भारत समेत अन्य टीमों पर असर नहीं पड़ा है। भारत जहां 105 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है, वहीं न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः 5वें, छठे और 7वें नंबर पर हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 8वें नंबर पर वेस्टइंडीज, 9वें नंबर पर बांग्लादेश, 10वें नंबर पर आयरलैंड, 11वें नंबर अफगानिस्तान और आखिरी स्थान पर जिम्बाबे की टीम है।

यह भी पढ़ें- शार्दुल ठाकुर ने ठोका शतक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ठोका दावा, इस ऑलराउंडर की मुसीबत बढ़ी