
ODI World Cup 2023: 2023 में आयोजित हुए वनडे क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी से भारत को आर्थिक रूप से काफी फायदा हुआ। आइसीसी ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित वनडे क्रिकेट विश्व कप से भारत को करीब 11,637 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। नीलसन द्वारा आइसीसी के लिए किए गए आर्थिक प्रभाव के आकलन में दावा किया गया है कि यह विश्व कप के इतिहास का सबसे मुनाफे वाला टूर्नामेंट रहा। खास यह है कि भारत ने पहली बार अकेले वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी। इससे पहले भी तीन बार (1987, 1996, 2011) में भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, लेकिन इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) संयुक्त मेजबान था।
भारत में क्रिकेट का वर्चस्व दिखा
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस ने कहा, आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने क्रिकेट की आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत में क्रिकेट का वर्चस्व भी दिखा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी से भारत को 1.39 अरब डॉलर (11,637) करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
बीसीसीआई और आइसीसी को भी हुआ मोटा मुनाफा
6038 : करोड़ रुपए का मुनाफा आइसीसी का 2023 वनडे विश्व कप के जरिए हुआ। आइसीसी को सर्वाधिक कमाई मीडिया राइट्स के जरिए होती है।
10,000 : करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई बीसीसीआइ को हुई, वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी करने से
पर्यटन उद्योग की रही चांदी…
55 : फीसदी विदेशी पर्यटक वो आए, जो पहले भी भारत आ चुके थे
19 : फीसदी विदेशी पर्यटक पहली बार भारत आए थे
68 : फीसदी पर्यटकों ने कहा कि वह फिर दोबारा भारत आएंगे
आइसीसी ने कहा कि वनडे विश्व कप से भारत में पर्यटन उद्योग को सबसे अधिक फायदा हुआ। आइसीसी ने कहा, मेजबान शहरों में पर्यटन क्षेत्र में 86 करोड़ 14 लाख डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ। इसमें आवास, यात्रा, परिवहन, खाना और पेय पदार्थ शामिल हैं।
दर्शकों की रिकॉर्ड भीड़ :
12.50 : लाख दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर मैचों का लुत्फ उठाया।
75 : फीसदी लोगों ने पहली बार स्टेडियम जाकर वनडे मैच देखा
विदेशियों ने की प्रशंसा : आइसीसी ने कहा, 68 फीसदी पर्यटकों को भारत काफी पसंद आया। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में यहां फिर आना चाहेंगे और अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भारत आने के लिए कहेंगे।
मेजबान शहरों से 86 करोड़ 14 लाख रुपए का राजस्व मिला
आइसीसी वनडे विश्व कप के दौरान 10 शहरों में कुल 48 मुकाबले खेले गए थे। ये मैच दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में खेले गए थे। आइसीसी ने कहा, दुनियाभर से आए प्रशंसकों ने मैच देखने के लिए इन शहरों का दौरा किया। मेजबान शहरों से पर्यटन के क्षेत्र में 86 करोड़ 14 डॉलर का राजस्व सृजन हुआ।
48 हजार नौकरियां मिली :
आइसीसी ने कहा कि विश्व कप का आयोजन इतना बढ़ा था कि इससे हजारों नई नौकरियां भी निकली। आइसीसी के मुताबिक, टूर्नामेंट के आयोजन में प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ-साथ आतिथ्य क्षेत्र के अन्य संगठनों द्वारा 48 हजार से अधिक पूर्ण और अंशकालिक नौकरियां सृजित की गई।
Updated on:
12 Sept 2024 03:44 pm
Published on:
12 Sept 2024 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
