21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup में सौरव गांगुली समेत ये दिग्गज खिलाड़ी करेंगे कमेंट्री, ICC ने जारी की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क पहली बार वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते नजर आएंगे भारत की तरफ से सौरव गांगुली, हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर का नाम शामिल ICC ने कुल 24 नामों का किया है ऐलान

less than 1 minute read
Google source verification
Commentator list

दुबई। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। क्रिकेट के महाकुंभ के आगाज में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है। इस बीच शुक्रवार को ICC ने कमेंटेटर्स की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें 24 दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार की है।

माइकल क्लार्क होंगे नए कमेंटेटर

कमेंटेटर्स की लिस्ट में नया नाम ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क का है, क्लार्क पिछले वर्ल्ड कप (2015) में विजेता टीम का हिस्सा थे। माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के अकेले खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप में कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे।

वहीं भारत की तरफ से कमेंट्री पैनल में सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्ष भोगले को शामिल किया गया है।

इसके अलावा कमेंट्री पैनल में इन खिलाड़ियों को किया गया है शामिल

माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगाकारा, माइकल एथरटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैकलम, ग्रेम स्मिथ, वसीम अकरम, शॉन पोलक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी म्‍बांग्‍वा, साइमन डुल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अतहर अली खान और इयान वार्ड

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से 5 जून को होगा। 16 जून को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

खेल समाचार ( Sports News )से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट समाचार ( Cricket News ), फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App