ICC Test Team of the Year में 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
Australia lights up with the ICC Men's @T20WorldCup fixture announcement🎆 pic.twitter.com/4YAMEDrvS5
— ICC (@ICC) January 21, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 पहली बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया में खासा उत्साह भी होगा। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबॉर्न, पर्थ और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को MCG के मैदान पर होगा।