scriptICC T20I ranking : Pakistani batsman Babar Azam claims topspot in t-20 | आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम ने लगाईं लम्बी छलांग, एक साल में तीसरी बार पहुंचे टॉप पर | Patrika News

आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम ने लगाईं लम्बी छलांग, एक साल में तीसरी बार पहुंचे टॉप पर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2018 03:35:16 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में अपना अर्धशतक बनाने के साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 68*, 48 और 50 रनों की पारियां खेली हैं । इस के साथ ही बाबर ने अपने टी-20 करियर में 900 रन भी पूरे कर लिए ।

ICC T20I ranking : Pakistani batsman Babar Azam claims topspot in t-20

नई दिल्ली । पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । इसका कारण है उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों के द्वारा अच्छी क्रिकेट खेलना। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का असर उनके रैंकिंग में भी होता है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज में 3-0 से मिली जीत के बाद जारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का फायदा हुआ है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में बाबर आजम ने 50 रन बनांए थे । इस पारी के बाद ही बाबर को आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग मिली है ।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.