scriptICC Test ranking: टीम इंडिया की बादशाहत खत्म, 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1, इस स्थान पर खिसका भारत | ICC Test ranking Australia become number 1 india got down to 2nd | Patrika News
क्रिकेट

ICC Test ranking: टीम इंडिया की बादशाहत खत्म, 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1, इस स्थान पर खिसका भारत

ICC ranking: पिछले 5 साल से चाली आ रही भारतीय टीम की बादशाहत खत्म हो गई है। टीम इंडिया पिछले 5 साल से टॉप पर बनी हुई थी। भारत ऑस्ट्रेलिया से नौ अंकों पीछे दूसरे स्थान पर विराजमान है। नई रैंकिंग मई 2019 से पूरी की गई सभी टेस्ट श्रृंखलाओं को दर्शाती है, जिसमें मई 2021 से पहले पूरी की गई है।

May 04, 2022 / 03:25 pm

Siddharth Rai

australia.png

ऑस्ट्रेलिया भारत से 9 अंक आगे है।

ICC Test Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज यानि बुधवार को टेस्ट टीम रैंकिंग जारी कर दी हैं। ताज़ा रैंकिंग के मुताबिक एशेज में 4-0 से जीत और पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 की श्रृंखला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। 128 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।
इसी के साथ पिछले 5 साल से चाली आ रही भारतीय टीम की बादशाहत खत्म हो गई है। टीम इंडिया पिछले 5 साल से टॉप पर बनी हुई थी। भारत ऑस्ट्रेलिया से नौ अंकों पीछे दूसरे स्थान पर विराजमान है। नई रैंकिंग मई 2019 से पूरी की गई सभी टेस्ट श्रृंखलाओं को दर्शाती है, जिसमें मई 2021 से पहले पूरी की गई है।
इसी के साथ पिछले 5 साल से चाली आ रही भारतीय टीम की बादशाहत खत्म हो गई है। टीम इंडिया पिछले 5 साल से टॉप पर बनी हुई थी। भारत ऑस्ट्रेलिया से नौ अंकों पीछे दूसरे स्थान पर विराजमान है। नई रैंकिंग मई 2019 से पूरी की गई सभी टेस्ट श्रृंखलाओं को दर्शाती है, जिसमें मई 2021 से पहले पूरी की गई है।
नई रैंकिंग में इंग्लैंड 97 से 88 अंक पर पहुंच गया, जिसमें उन्हें नौ अंकों का नुकसान हुआ है। नए कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी अब संभाली है। लेकिन पिछले 12 महीनों में सिर्फ एक टेस्ट मैच ही इंग्लैंड जीत पाया है।
आईसीसी के अनुसार, “इस नई रेटिंग में इंग्लैंड के 1995 के बाद से सबसे कम अंक हैं। 2018 में भारत पर 4-1 से श्रृंखला जीत के बाद रैंकिंग में इंग्लैंड लगातार नीचे खिसक रहा है।” हालांकि आने वाले महीनों में उनकी रेटिंग में सुधार हो सकता है। जुलाई में एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट के बाद उसके परिणाम को उनकी वर्तमान रेटिंग में शामिल किया जाएगा। आईसीसी के अनुसार, “रैंकिंग में 10 टीमें शामिल हैं, जिसमें अफगानिस्तान और आयरलैंड को शामिल करने के लिए कुछ टेस्ट मैच खेलना बाकी है।”

Hindi News/ Sports / Cricket News / ICC Test ranking: टीम इंडिया की बादशाहत खत्म, 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1, इस स्थान पर खिसका भारत

ट्रेंडिंग वीडियो