28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना मैच खेले टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, जो रूट और बाबर आजम फिसले

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में केन विलियमसन पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियमसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पहले स्थान से नीचे धकेल दिया है। रूट को ताजा रैंकिंग में 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 5वें नंबर पर हैं।

2 min read
Google source verification
steve.png

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी उथलपुथल देखें को मिली है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले पायदान से फिसलकर सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि क्रिकेट से दूर चल रहे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च में खेला था उसके बाद से वे इंजर्ड चल रहे हैं।

रूट को ताजा रैंकिंग में 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 5वें नंबर पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रैंकिंग में फायदा मिला है और वह चार पायदान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। केन के 883 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि स्मिथ के 882 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। स्मिथ के पास एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौका होगा। टॉप-10 बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं जिन्हें 10वां स्थान प्राप्त है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रैंकिंग में 5वें से छठे नंबर पर आ गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में लचर प्रदर्शन के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (729) और विराट कोहली (700) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों 12वें और 14वें नंबर पर बने हुए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा 618 अंक के साथ 2 स्थान नीचे गिरकर 27वें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे एशेज टेस्ट में शतक जमाकर 9 पायदान ऊपर चढ़कर 652 अंक के साथ 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर कायम हैं। अश्विन 860 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 826 अंक के साथ 2 पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन को खराब प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ा है और वह दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप-10 में भारत के जसप्रीत बुमराह 772 अंक के साथ 8वें और रविंद्र जडेजा 765 अंक के साथ 9वें नंबर पर बने हुए हैं।

Story Loader