नई दिल्लीPublished: Jul 05, 2023 04:08:57 pm
Siddharth Rai
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में केन विलियमसन पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियमसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पहले स्थान से नीचे धकेल दिया है। रूट को ताजा रैंकिंग में 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 5वें नंबर पर हैं।
ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी उथलपुथल देखें को मिली है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले पायदान से फिसलकर सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि क्रिकेट से दूर चल रहे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च में खेला था उसके बाद से वे इंजर्ड चल रहे हैं।