scriptICC Test Rankings kane williamson become number 1 test batsman steve smith joe root babar azam slip | बिना मैच खेले टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, जो रूट और बाबर आजम फिसले | Patrika News

बिना मैच खेले टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, जो रूट और बाबर आजम फिसले

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2023 04:08:57 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में केन विलियमसन पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियमसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पहले स्थान से नीचे धकेल दिया है। रूट को ताजा रैंकिंग में 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 5वें नंबर पर हैं।

steve.png

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी उथलपुथल देखें को मिली है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले पायदान से फिसलकर सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि क्रिकेट से दूर चल रहे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च में खेला था उसके बाद से वे इंजर्ड चल रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.