
ICC WC 2019: इस दिग्गज का दावा पाकिस्तान बन सकता है चैंपियन, ये गिनाई वजहें
नई दिल्ली। क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब एक साल से कम का ही समय बचा है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार युनिस का मानना है कि इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बन सकती है। युनिस ने इसके पीछे जो तर्क दिया है उसके अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के वातावरण में मिले अनुभव का फायदा होगा। यह अनुभव 2019 विश्व कप में टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। बता दें कि अगले साल इंग्लैंड में विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज 30 मई से होगा।
आईसीसी की वेबसाइट पर दिया बयान-
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में वकार ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसलिए, वे जानते हैं कि इंग्लैंड में उन्हें कैसा प्रदर्शन करना है। उन्होंने लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच भी जीता था। हालांकि वकार का यह माना कि पाकिस्तान के अधिकतर लोग इंग्लैंड में रहते हैं और ऐसे में अगले साल विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पर दबाव हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया था कब्जा-
आपको बता दें कि आज ही दिन पिछले साल पाकिस्तान की टीम ने अपनी इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत को हराते हुए चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया था। फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया था।
अहमद की कप्तानी में बढ़िया है टीम का प्रदर्शन-
तीन विश्व कप टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके वकार ने कहा कि सरफराज अहमद की टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित है। अहमद की कप्तानी में इस समय पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन भी काबिल-ए-तारीफ रही है। ऐसे में वकार ने पाकिस्तान को चैंपियन बनने की भविष्यवाणी कर दी है। अब ये कितनी सही साबित होती है ये तो आने वाला वक्त भी बताएगा।
Published on:
18 Jun 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
