27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 दिन, 10 टीम, 23 मैच, यहां पढ़ें महिला टी20 विश्व कप से जुड़े सभी अपडेट

17 दिनों तक चलने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।

2 min read
Google source verification
t20_world_cup.jpg

ICC Women’s T20 World Cup 2023: महिला क्रिकेट का महाकुम्भ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 10 फरवरी से से खेला जाएगा। इस 8वीं बार है जब इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जगह बनाई थी। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार टीम इंडिया हर हाल में इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इस बार मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। दक्षिण अफ्रीका को मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट में जगह मिली है। इसके अलावा आईसीसी रैंकिंग में 30 नवंबर 2021 तक शीर्ष सात में रहने वाली टीमों को जगह मिली है। अन्य दो स्थानों के लिए 37 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। ज्सिके बाद क्वालीफायर्स के माध्यम से बांग्लादेश और आयरलैंड ने जगह बनाई है।

इस टूर्नामेंट के सभी मुक़ाबले केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड, पार्ल के बोलैंड पार्क और पोर्ट एलिजाबेथ (एबेरेहा) के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जाएंगे। भारत अपना पहला मुक़ाबला 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेलेगा। इसके अलावा 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज से दूसरा मुक़ाबला खेलेगा। वहीं 18 और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच होगा।





























ग्रुप A ग्रुप B
ऑस्ट्रेलियाभारत
दक्षिण अफ्रीकापाकिस्तान
न्यूजीलैंडआयरलैंड
श्रीलंकाइंग्लैंड
बांग्लादेशवेस्टइंडीज

भारत ने अबतक खेले गए 7 टी20 वर्ल्ड कप में तीन बार सेमीफाइनल और एक बार फ़ाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने 2009, 2010 और 2018 में सेमीफिनल मुक़ाबले खेले हैं। वहीं 2020 वर्ल्ड कप में उन्होंने फ़ाइनल मुक़ाबला खेला था। इसके अलावा 2012, 2014 और 2016 में वह ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो गया था।

इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ऑस्ट्रेलिया पांच बार चैंपियन बना है। उसने 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में खिताब पर कब्जा किया था। इंग्लैंड 2009 और वेस्टइंडीज 2016 में चैंपियन बना था।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल -





























































































































तारीख मैच समय
10 फरवरीसाउथ अफ्रीका vs श्रीलंकारात-10.30 बजे
11 फरवरीवेस्टइंडीज vs इंग्लैंडशाम 6.30 बजे
11 फरवरीऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडरात-10.30 बजे
12 फरवरीभारत vs पाकिस्तानशाम 6.30 बजे
12 फरवरीबांग्लादेश vs श्रीलंकारात-10.30 बजे
13 फरवरीआयरलैंड vs इंग्लैंडशाम 6.30 बजे
13 फरवरीसाउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंडरात-10.30 बजे
14 फरवरीऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेशरात-10.30 बजे
15 फरवरीभारत vs वेस्टइंडीजशाम 6.30 बजे
15 फरवरीपाकिस्तान vs आयरलैंडरात-10.30 बजे
16 फरवरीश्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाशाम 6.30 बजे
17 फरवरीन्यूजीलैंड vs बांग्लादेशशाम 6.30 बजे
17 फरवरीवेस्टइंडीज vs आयरलैंडरात-10.30 बजे
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंडशाम 6.30 बजे
18 फरवरीसाउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियारात-10.30 बजे
19 फरवरीपाकिस्तान vs वेस्टइंडीजशाम 6.30 बजे
19 फरवरीन्यूजीलैंड vs श्रीलंकारात-10.30 बजे
20 फरवरीभारत vs आयरलैंडशाम 6.30 बजे
21 फरवरीइंग्लैंड vs पाकिस्तानशाम 6.30 बजे
21 फरवरीसाउथ अफ्रीका vs बांग्लादेशरात 10.30 बजे
23 फरवरीपहला सेमीफाइनलशाम 6.30 बजे
24 फरवरीपहला सेमीफाइनलशाम 6.30 बजे
26 फरवरीफाइनलशाम 6.30 बजे