
ICC World cup 2019-दो बड़ी टीमों के बीच घमासान
नई दिल्ली।ICC वर्ल्ड कप 2019 में आज का मैच विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर होगा। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले में जीत चुकी हैं, जिससे दोनों ही टीमों का उत्साह सातवें आसमान पर है। कंगारू टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था, वहीं कैरिबियाई टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
एक बार फिर स्मिथ और वॉर्नर पर होंगी निगाहें
पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज फार्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात जो पिछले मैच में देखने को मिली वह है ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज एरोन फिंच ने जहां 49 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। वहीं आईपीएल में शानदार फार्म में नजर आए डेविड वार्नर ने शानदार 114 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली। डेविड वार्नर ने शुरू में पिच को समझने के लिए थोड़ा समय लिया, लेकिन पिच को समझने के बाद वार्नर टीम को जिताकर ही पवेलियन लौटे। पिछले मैच में अफगानिस्तान से मिले 209 के लक्ष्य का पीछा करके हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए थे।
स्पिन है ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी
ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी ने पिछले मैच में शानदार गेदबाजी की। तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए पैट कमिंस ने 8.2 ओवर्स में 40 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं मि. स्टॉर्क ने 7 ओवर्स में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। नॉथल कुल्टर नाइल ने 8 ओवर्स में 36 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र स्पिनर एडम जंपा ने मैच में बेशक तीन विकेट झटके हों, लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान जैसी दोयम दर्जे की टीम के खिलाफ सिर्फ 8 ओवर्स में 60 रन दे दिए। अगर जंपा ने अपनी गेंदबाजी में सुधार नहीं किया तो बड़ी टीमों के खिलाफ जंपा को खिलाना ऑस्ट्रेलिया को बहुत भारी पड़ सकता है। अफगानिस्तान के बॉलिंग आलराउंडर नजीबुल्लाह जादरान ने जिस तरह जंपा के खिलाफ बेखौफ होकर बल्लेबाजी की ये ऑस्ट्रेलिया के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात है।
बैटिंग है वेस्टइंडीज की ताकत
कैरिबियन टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में आसानी से हरा दिया। वेस्टइंडीज की जीत में उनके बल्लेबाजों से ज्यादा टीम के गेदबाजों का ज्यादा योगदान रहा। एक समय दुनिया में क्रिकेट की बेताज बादशाह रही वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का दुनियाभर के बल्लेबाजों पर खौफ रहता था, लेकिन अब कहानी पूरी तरह बदल चुकी है। समय के साथ वेस्टइंडीज की गेंदबाजी अब औसत से भी कमजोर हो गई है। अब टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द घूमता है। वेस्टइंडीज के पास विश्व में सबसे तेज खेलने वाले बल्लेबाजों की भरमार है।
गेल ने खेली तूफानी पारी- वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 43 गेंदों में 50 रन की धुआंधार पारी खेली। गेल ने पहले ही मैच में शानदार पारी खेलकर सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। वहीं निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। डारेन ब्रावो पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन इस बार विंडीज को डारेन ब्रावो से काफी उम्मीदें हैं। एक और बल्लेबाज शेरोन हेटमायर भी अपनी ताबड़तोड बल्लेबाजी से किसी भी मैच को बदलने की क्षमता रखने हैं। कप्तान जेसन होल्डर और आंद्रे रसल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए विश्वविख्यात हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को जीत दिलाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट को शायद ही लोग भूल पाए हों।
पहले मैच में विंडीज की अच्छी गेंदबाजी- पहले में मैच वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करके सबको चौका दिया। ओशन थोमस ने 5.4 ओवर्स में 27 रन देकर 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा।
कप्तान जेसन होल्डर ने 5 ओवर्स में 42 रन देकर 3 विकेट झटके। आंद्रे रसेल को दो और शेल्डोन कोटरेल ने एक विकेट लिया।
विश्व कप में दोनों के मुकाबले- विश्व में दोनों टीमें अब तक 9 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 5 बार हराया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया अब तक 4 बार जीता है।
पिच और मौसम- ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के मैच, इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैच लिए इस्तेमाल हुए हाई स्कोरिंग पिच पर ही खेला जाएगा। संकेत है कि विकेट पाकिस्तान वेस्टइंडीज के मुकाबले में इस्तेमाल हुए विकेट से ज्यादा सपाट होगा जिसपर बल्लेबाजी करना आसान होगा। मैच के दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है।
संभावित टीम-
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (wk), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा / नाथन लियोन
वेस्टइंडीज- क्रिस गेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटमेयर, निकोलस पूरन (wk), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (c), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कोटरेल, ओशन थॉमस
Updated on:
06 Jun 2019 06:17 pm
Published on:
06 Jun 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
