टीम मैनेजमेंट केदार के पहले मैच में खेलने पर कुछ कहने से बच रहा है डेढ़ महीने लंबे टूर्नामेंट को देखते हुए जोखिम नहीं उठाना चाहती टीम विजय शंकर और और विराट कोहली पूरी तरह फिट
लंदन : इंग्लैंड से आ रही खबरें टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाने वाली है। पहले विजय शंकर कोहनी में चोट के कारण दूसरे अभ्यास मैच से दूर रहे थे। इसके बाद उनके फिट होने की खबर आई तो पता चला कि अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली की अंगुली में चोट लग गई है। बाद में यह सूचना मिली की वह ठीक हैं और 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्रिकेट 2019 के पहले मैच में खेलेंगे तो अब यह खबर आ रही है कि आईपीएल के दौरान चोटिल हुए केदार जाधव अभी तक मैच फिट नहीं है और वह पहले मैच में नहीं खेल सकते हैं। केदार जाधव भारत के दोनों अभ्यास मैच से भी बाहर रहे थे।
केदार जाधव नेट अभ्यास में ले रहे हैं भाग
आईपीएल के दौरान केदार जाधव अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे। इससे उबरने के बाद वह टीम इंडिया के साथ विश्व कप खेलने इंग्लैंड गए हैं। वह नियमित रूप से अभ्यास सत्र में भाग ले रहे हैं और बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण करते देखे जा रहे हैं। इसके बावजूद टीम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को विश्व कप के भारत के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है।
आईपीएल में चोट लगने के बाद नहीं कर रहे थे गेंदबाजी
केदार जाधव को अभ्यास सत्र में बिना परेशानी के बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के साथ गेंदबाजी करते देखने के बाद निश्चित रूप से टीम प्रबंधन राहत महसूस कर रहा होगा, क्योंकि 33 साल के केदार जाधव ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद से लगातार न सिर्फ अभ्यास सत्र में भाग ले रहे हैं, बल्कि जिम में भी समय बिता रहे हैं। इसके बावजूद टीम प्रबंधन उनके पहले मैच में खेलने को लेकर कुछ कहने से बच रहा है। अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि वह पहले मैच में खेलेंगे अथवा बाहर रहेंगे। टीम मैनेजमेंट उनको लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता है, क्योंकि तकरीबन डेढ़ महीने तक चलने वाले लंबे टूर्नामेंट के दौरान उनसे अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है।