24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC World cup 2019-ICC वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टक्कर

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मुकाबला आज विश्वकप में बांग्लादेश पर भारी रही है न्यूजीलैंड विश्व कप में बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने 4 बार हराया    

3 min read
Google source verification
ICC World cup 2019

ICC World cup 2019-ICC वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड़ बांग्लादेश की टक्कर

नई दिल्ली।ICC वर्ल्ड कप 2019 का नौंवा मैच आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच लंदन के किंग्सटन ओवल के मैदान खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ये मैच शाम 6 बजे से खेला जाना है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर शाम 6 बजे से देखा जा सकता है। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता है, न्यूजीलैंड ने जहां अपने पहले मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था, वहीं बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया।

बेजोड़ है न्यूजीलैंड की टीम
ICC वर्ल्ड कप के इतिहास में जाएं तो पता चलता है कि न्यूजीलैंड ने अभी तक कोई भी विश्व कप नहीं जीता है। न्यूजीलैंड की टीम अब तक चार बार विश्व के सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करता आया है, लेकिन फिर भी कीवी टीम कोई भी विश्व कप नहीं जीत पाई है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए 2015 के विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा था, लेकिन फाइनल में एक बार फिर न्यूजीलैंड को हार नसीब हुई। आज के मैच की बात की जाए को न्यूजीलैंड बैंटिग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में विरोधी टीम से बेहतर नजर आ रही हैं।

बांग्लादेश से बचकर रहना
बांग्लादेश की टीम विश्व कप में उलटफेर करने में सबसे माहिर टीम मानी जाती है। बांग्लादेश ने 1999 के विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर सबको चौंका दिया था, वहीं 2007 के विश्व में बांग्लादेश से मिली हार के बाद टीम इंडिया को बाहर होना पड़ा था। वहीं 2011 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने खुद से मजबूत आयरलैंड को 27 रन से हरा दिया था। इसी वर्ल्ड कप में उसने इग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया था। 2015 के विश्व में भी बांग्लादेश ने इग्लैंड को 15 रन से हराया था। वहीं इसी क्रम को जारी रखते हुए बांग्लादेश अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा चुका है।

विश्व कप में बांग्लादेश पर भारी है न्यूजीलैंड
विश्व कप में बांग्लादेश और न्यजीलैंड की टीम एक दूसरे से चार बार टकराई हैं। चारों ही मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को धूल चटाई है। 1999, 2003 और 2007 के मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा मैचों में हराया, वहीं 2015 के विश्व में हुए मुकाबले में बांग्लादेश को एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार मिली।

मौसम का अनुमान- बांग्लादेश और न्यजीलैंड के मैच के दौरान धूप खिली रहेगी, हालांकि मैच के दौरान बारिश की संभावना भी जताई गई है। शाम के वक्त तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे दूसरी पारी में मौसम ठंडा हो सकता है। ये मैच नई बनाई गई पिच पर खेला जाएगा, क्योंकि मैदान में शुरुआती दो मैच एक ही पिच पर खेले गए थे। संभावना जताई जा रही है कि नई विकेट सपाट होगी, जिस पर बल्लेबाजी करना आसान होगा।

संभावित प्लेइंग-11

बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफ मुर्तजा (सी), रुबेल हुसैन, मुशीज़ुर रहमान


न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट