30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC का अनोखा मुकाबला: मात्र 11 गेंदों में जीती नेपाल की टीम, 7 बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट

यों तो चीन नेपाल पर ज्यादातर मामलों में बीस साबित होता है। लेकिन क्रिकेट के पिच पर यह मामला उल्टा साबित हुआ। नेपाल ने चीन को बेहद शर्मनाक हार दी।

2 min read
Google source verification
nepal

ICC का अनोखा मुकाबला: नेपाल ने चीन को दी शर्मनाक शिकस्त, मात्र 11 गेंदों में जीता मुकाबला

नई दिल्ली। भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बाद नेपाल, भूटान और चीन जैसे पड़ोसी देशों में भी इस खेल को खूब पसंद किया जा रहा है। आलम यह है कि अब नेपाल के बाद भूटान और चीन की क्रिकेट टीमें भी आईसीसी के दर्जा प्राप्त मुकाबलों में शिरकत कर रहे है। बेशक इन देशों की टीम अभी काफी कमजोर है। लेकिन बात जब नेपाल और चीन के मुकाबले की हो तो करोड़ों लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाती है।

इसी बीच हाल ही में नेपाल ने चीन को इतनी शर्मनाक मात दी जिसकी लोगों को कल्पना नहीं रही होगी। मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में खेली जा रही आईसीसी विश्व टी 20 एशिया क्वालिफायर में चीन और नेपाल के बीच खेला गया मैच रोमांचक होने के बजाय हास्यास्पद बन गया। इस मुकाबले को नेपाली क्रिकेट टीम ने 11 गेंदों में अपने नाम कर लिया। दो ओवर से भी कम गेंदें खेलते हुए नेपाल ने चीन को 10 विकेट के अंदर से एकतरफा हार दी।

इस मैच में चीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 13 ओवर के खेल में 26 रन बनाये और ऑलआउट हो गयी। इसके जवाब में अधिक अनुभवी नेपाल की टीम ने 1.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 29 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। आईसीसी के 2020 में होने वाले अगले टी 20 विश्वकप के लिये क्षेत्रीय क्वालिफायर मैचों में यह चीन की लगातार पांचवीं हार है।

नेपाल ने 109 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की और अंक तालिका में संयुक्त शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। एकतरफा मैच में नेपाल ने टॉस जीतने के बाद चीन को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन चीनी बल्लेबाजों में ओपनर हांग जियांग यान 11 रन बनाकर बड़े स्कोरर रहे जबकि सात बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये। डीजे मा ने 5 रन का दूसरा बड़ा स्कोर बनाया।

चीन ने छह ओवर में 21 रन बनाये थे लेकिन पावरप्ले में बिना एक भी रन जोड़े अपने पांच विकेट गंवा दिये। दिल्ली डेयरडेविल्स के स्पिनर नेपाल के संदीप लामीछाने ने चार रन पर तीन विकेट लिये। राजबंशी और रेगमी ने भी तीन तीन विकेट निकाले। लक्ष्य का पीछा करते हुये प्रदीप सिंह एरी(04) और बिनोद भंडारी(24) ने 11 गेंदों में 29 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।