28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द ओवल’ में खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल, ICC ने किया तारीखों का ऐलान

एक बार फिर आईसीसी लंदन के ऐतिहासिक ग्राउंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मैच का आयोजन कराने में सफल नहीं हो पाई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification
wtc.png

ICC World Test Championship 2023 final: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल मुक़ाबले की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ICC के मुताबिक डबल्यूटीसी के दूसरे सीजन का फाइनल 7 से 11 जून, 2023 के बीच लंदन के ऐतिहासिक 'द ओवल' मैदान में खेला जाएगा। ओवल ने अपने समृद्ध इतिहास में 100 से अधिक टेस्ट मैचों की मेजबानी की है।

पांच दिन के इस फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश के चलते अगर फ़ाइनल मुक़ाबले का कोई भी दिन प्रभावित होता है तो निश्चित रूप से एक और दिन मैच का परिणाम निकालने के लिए मिल जाएगा। WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल होगा और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया 75.56 के अच्छे जीत प्रतिशत के साथ नौ टीमों वाली अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसके बाद भारत है, जिसके खाते में 58.93 प्रतिशत जीत अंक हैं। दोनों टीमें 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी और सीरीज के बाद फाइनलिस्ट तय होंगे।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में हाल के दिनों में कई रोमांचक क्षण आए हैं और निस्संदेह और भी बहुत कुछ आने वाला है। मैं फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की संभावना से उत्साहित हूं और उम्मीद है कि साल के अंत में इतिहास रचेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "यह रोमांचक है और कुछ समय के लिए हमारा एक लक्ष्य रहा है। हमें विश्वास है कि हम 12 महीनों के बाद भारत में फाइनल में जगह बनाने के बारे में सोचेंगे। फाइनल उन खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ा इनाम होगा जिन्होंने ऐसा किया है।

बता दें, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन न्यूजीलैंड ने जीता था। न्यूजीलैंड ने खिताबी मैच में भारत को हराया था। ये मैच जून 2021 में साउथैम्पटन के रोज बाउल में खेला गया था। हालांकि, इस बार के फाइनल की रेस में न्यूजीलैंड की टीम दूर-दूर तक नहीं है। भारत की टीम के पास लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने का मौका है।