29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Test Championship Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने वाली टीम होगी मालामाल, हर खिलाड़ी पर बरसेंगे करोड़ों

World Test Championship Prize Money: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए आईसीसी ने कुल प्राइज मनी 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 48 करोड़ रुपये) रखी हैं। आइये जानते हैं विजेता और उपविजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 11, 2025

World Test Championship Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला आज बुधवार 11 से लंदन के एतिहासिक ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम जहां अपना खिताब बचाने उतरेगी तो वहीं, टेम्‍बा बावुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम बड़ा उलटफेर करना चाहेगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम मालामाल होगी तो वहीं हर खिलाड़ी का करोड़पति बनना भी तय है। आइये जानते हैं वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की विजेता और उपविजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी।

आईसीसी ने रखी करीब 48 करोड़ रुपये की प्राइज मनी

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 ​​संस्करण के लिए आईसीसी की ओर से विशाल पुरस्कार राशि रखी गई है, जो कि पिछले दो संस्‍करणों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। इस बार आईसीसी ने कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 48 करोड़ रुपये) रखे हैं।

WTC फाइनल के विजेता और उपविजेता के लिए प्राइज मनी

आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के विजेता को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 31 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन से काफी अधिक है। वहीं, फाइनल हारने वाली यानी उपविजेता टीम को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो कि पिछले दोनों संस्‍करण में मिले .8 मिलियन डॉलर से करीब तीन गुना अधिक है।

यह भी पढ़ें : WTC फाइनल के दौरान 3 दिन बारिश की भविष्यवाणी, फाइनल रद्द या ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?

टॉप पर रही साउथ अफ्रीका

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 स्टैंडिंग में शीर्ष पर रही। लॉर्ड्स फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई, जिसमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका पर श्रृंखला जीत और भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला ड्रॉ रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की। उनके मजबूत अभियान में पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराना और न्यूजीलैंड व श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतना भी शामिल है।