
India vs New Zeland
हेमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और अब टीम की नजर क्लीन स्वीप पर टिकी हुई हैं। सीरीज जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम ने साल 2009 में आखिरी सीरीज जीती थी। अब अगर इस सीरीज टीम इंडिया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर देती है तो 52 साल बाद ऐसा होगा।
52 साल बाद न्यूजीलैंड का होगा सूपड़ा साफ!
रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरने वाली टीम इंडिया अगर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना लेती है, तो किसी भी फॉर्मेट में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी सीरीज जीत होगी। भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। उस दौरे में भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीती थी। रोहित शर्मा के लिए वैसे भी ये वनडे मैच खास होने वाला है। रोहित अपने करियर का 200वां वनडे मैच खेलेंगे।
टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव
भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है तो जाहिर है कि अगले दो मैचों में टीम मैनेजमेंट कोई एक्सपेरिमेंट कर सकता है। विराट कोहली पहले ही दो मैचों के लिए आराम ले चुके हैं, उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को आराम देकर शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि धोनी और गिल को खिलाकर दिनेश कार्तिक को आराम दिया जा सकता है।
भारत ने 7 विकेट से जीता था तीसरा वनडे
आपको बता दें कि तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी थी। इस जीत में विराट कोहली और रोहित शर्मा की अर्द्धशतकीय पारी अहम रही थी। अंबाति रायडू ने नाबाद 40 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया था। गेंदबाजी में मैन ऑफ द मैच शमी ने चार विकेट लिए थे।
Published on:
30 Jan 2019 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
