29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL नहीं हुआ तो BCCI को लगेगा 10 हजार करोड़ का झटका, तभी तो कराने की कोशिश में है बोर्ड

Highlight - 15 अप्रैल तक स्थगित है आईपीएल का 13वां सीजन - कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को किया गया है स्थगित - 29 मार्च से होना था आईपीएल का आगाज

less than 1 minute read
Google source verification
ipl_and_bcci.jpeg

IPL को फिलाहल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) का 13वां सीजन स्थगित हो चुका है। शुक्रवार को बीसीसीआई ( BCCI ) ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित करने का ऐलान किया। कोरोना वायरस की तलवार आईपीएल पर काफी दिनों से लटकी हुई थी, लेकिन बीसीसीआई किसी भी हाल में लीग के आयोजन के लिए जोर लगा रही थी, लेकिन अंत खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। हालांकि अभी भी आईपीएल के आयोजन की कोई गारंटी नहीं है। आगे की स्थिति को देखने के बाद ही आईपीएल का आयोजन किया जाएगा।

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन का कराया गया कोरोना टेस्ट, बाकी खिलाड़ियों से किया गया अलग

10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है BCCI को

इन सबके बीच अगर आईपीएल का आयोजन इस साल नहीं हो पाता है तो बीसीसीआई का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। आंकड़ों के हिसाब से इस साल आईपीएल रद्द होने पर बीसीसीआई को 10 हजार करोड़ रुपए का फटका लग सकता है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, खेल विशेषज्ञों की मानें तो आईपीएल रद्द होने से बीसीसीआई को तगड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। ये रकम दस हजार करोड़ रुपए तक जा सकती है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच बाद में होंगे दोनों वनडे मैच, नई तारीखों का ऐलान जल्द

बीसीसीआई और आयोजकों को होगा नुकसान

इतना ही नहीं, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को स्पॉन्सरशिप, मीडिया राइट्स, फ्रेंचाइजी रेवेन्यू जैसे मोर्चों पर भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सबसे बड़ी बात ये है ये नुकसान बीसीसीआई और आयोजकों को ही करना होता है।