
IPL को फिलाहल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) का 13वां सीजन स्थगित हो चुका है। शुक्रवार को बीसीसीआई ( BCCI ) ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित करने का ऐलान किया। कोरोना वायरस की तलवार आईपीएल पर काफी दिनों से लटकी हुई थी, लेकिन बीसीसीआई किसी भी हाल में लीग के आयोजन के लिए जोर लगा रही थी, लेकिन अंत खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। हालांकि अभी भी आईपीएल के आयोजन की कोई गारंटी नहीं है। आगे की स्थिति को देखने के बाद ही आईपीएल का आयोजन किया जाएगा।
10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है BCCI को
इन सबके बीच अगर आईपीएल का आयोजन इस साल नहीं हो पाता है तो बीसीसीआई का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। आंकड़ों के हिसाब से इस साल आईपीएल रद्द होने पर बीसीसीआई को 10 हजार करोड़ रुपए का फटका लग सकता है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, खेल विशेषज्ञों की मानें तो आईपीएल रद्द होने से बीसीसीआई को तगड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। ये रकम दस हजार करोड़ रुपए तक जा सकती है।
बीसीसीआई और आयोजकों को होगा नुकसान
इतना ही नहीं, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को स्पॉन्सरशिप, मीडिया राइट्स, फ्रेंचाइजी रेवेन्यू जैसे मोर्चों पर भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सबसे बड़ी बात ये है ये नुकसान बीसीसीआई और आयोजकों को ही करना होता है।
Updated on:
15 Mar 2020 09:03 am
Published on:
14 Mar 2020 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
