
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Impact Player Rule: इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल सबसे पहले मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया गया था। इसके बाद इस का उपयोग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे संस्करण में किया गया। इस नियम के आने से टूर्नामेंट और भी रोमांचक हो गया और कई क्लोस मैच देखे गए। अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उपयोग करने का फ़ैसला किया है लेकिन पिछले सीजन के मुक़ाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं।
बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की शुक्रवार को हुई मीटिंग में कई फैसले लिए गए। इस मीटिंग में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अलावा कई और दिलचस्प फैसले भी लिए गए। बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को पिछले सीजन और इंडियन प्रीमियर लीग के नियम में दो बदलावों के साथ जारी रखेगा।
क्या हैं वो दो बलदाव -
- आईपीएल 2023 की तरह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी टीम को टॉस से पहले चार सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा।
- टीमें मैच के दौरान किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती हैं। पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग केवल पारी के 14वें ओवर से पहले करने का नियम था।
इसके अलावा बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने देने का फैसला किया है।
आखिर है क्या ये इम्पैक्ट प्लेयर नियम-
सीधे सरल तरीके से समझें, तो इस नियम का मतलब है कि मैच के दौरान प्लेइंग-11 में से किसी एक प्लेयर को बाहर कर, उसकी जगह नया खिलाड़ी शामिल करना है। इसके लिए दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के दौरान प्लेइंग-11 के अलावा 4-4 खिलाड़ियों के नाम देते होते हैं। इन चार खिलाड़ियों में से किसी भी एक खिलाड़ी को आप प्लेइंग 11 में खेलने वाले एक खिलाड़ी से बदला सकते हैं। इससे टीम को प्लेइंग 11 में एक एक्सट्रा बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाने का मौका मिलता है।
कैसे इस्तेमाल होता है इम्पैक्ट प्लेयर नियम-
टीम का कप्तान, कोच, टीम मैनेजर या फोर्थ अंपायर के जरिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम इस्तेमाल करने की सूचना फील्ड अंपायर को देता है। जिसके बाद फील्ड अंपायर दोनों हाथों को ऊपर उठाकर क्रॉस बनाएगा और मुट्ठी बनाते हुए साइन करता है और दूसरी टीम को बतता है कि नियम का इस्तेमाल हुआ है। इम्पैक्ट प्लेयर के तहत मैच से बाहर किए गए खिलाड़ी का फिर कोई रोल नहीं होगा। प्लेइंग-11 से बाहर होने पर फिर उसका किसी प्रकार से कोई इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।
Published on:
06 Aug 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
