19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्टइंडीज का यह खूंखार गेंदबाज भारत पर पड़ सकता है भारी, पिछले 5 मैचों में चटका चुका है 28 विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की सबसे बड़ी चुनौती विंडीज टीम के तेज गेंदबाज हैं ।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 03, 2018

Shannon Gabriel

वेस्टइंडीज का यह खूंखार गेंदबाज भारत पर पड़ सकता है भारी, पिछले 5 मैचों में चटका चुका है 28 विकेट

नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को राजकोट में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। भारतीय टीम इस मुकाबले को बिलकुल भी हलके में नहीं ले सकती। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से गजब की फॉर्म से गुजर रहे हैं और भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। इन तेज गेंदबाजों में से एक ऐसा भी गेंदबाज है जिसने हाल ही में एक टेस्ट मैच के दौरान 13 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज ने अभी बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में मात दी थी और उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ड्रा खेली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के तैयारी के लिए अगर भारत ने तेज पीचे बनाई तो उनके लिए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं।


यह गेंदबाज भारत के लिए कर सकता है दिक्कत-
हम बात कर रहे हैं शैनन गेब्रियल की जिन्होंने हाल के समय में वेस्टइंडीज के लिए गजब का प्रदर्शन किया है। गेब्रियल ने 37 टेस्ट मुकाबलों में 29.57 की औसत से 111 विकेट झटके हैं। उन्होंने पारी में 5 बार 5 विकेट और मैच में 1 बार 10 विकेट लिए हैं। हाल ही में शैनन ने श्रीलंका में एक टेस्ट मैच में 13 विकेट झटक इतिहास रचा था। उनका यह प्रदर्शन किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा पिछले 23 सालों में सबसे बढ़ियां प्रदर्शन था। भारत को भी इस गेंदबाज से बचकर रहना होगा क्योंकि यह पुराने वेस्टइंडीज गेंदबाजों की याद दिलाता है।


पिछले मैचों में रहा है शानदार प्रदर्शन-
गेब्रियल ने पिछले 5 मैचों में घातक गेंदबाजी की है। वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच मैचों में 28 विकेट झटके हैं। इनमे से 3 टेस्ट उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं और 2 टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं। इन्ही में से एक मैच में उन्होंने 13 विकेट झटके हैं। उन्होंने इस बीच 3 इनिंग में 5 या उससे अधिक विकेट झटके हैं।


भारत की 12 सदस्यीय टीम-
विराट कोहली (C), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शारदुल ठाकुर

वेस्टइंडीज की टीम-
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अम्बरीस, देवेंद्र बिशू, क्रैग ब्राथवेट, रोस्टन चेज, शेन डावरिच, शेनन गेब्रियल, जहमर हेमिल्टन, शिमरन हेटमेयर, शाइ होप, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल, किरेल पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन