
IND vs AFG T20 Series: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने जा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से रोहित शर्मा के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ ये टी20 सीरीज बेहद अहम है। क्योंकि विश्व कप से पहले ये भारतीय टीम की आखिरी टी20 सीरीज होगी। ऐसे में सभी की नजर रोहित शर्मा पर होंगी। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में वह इतिहास रच सकते हैं और 600 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रोहित शर्मा 600 छक्कों के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। रोहित शर्मा अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 582 सिक्स लगाए हैं, अगर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में वह 18 सिक्स और जड़ देते हैं तो वह 600 छक्कों का पड़ाव पूरा कर लेंगे।
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक कुल 464 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनकी 486 परियों में उन्होंने कुल 18299 रन बनाए हैं। इस दौरान तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से 45 शतक और 100 अर्धशतक निकले हैं। 582 छक्कों के साथ वह शीर्ष पर हैं। उन्होंने टेस्ट में 77, वनडे में 323 और टी20 में 182 सिक्स लगाए हैं।
यह भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान के खिलाफ पहली टी20 सीरीज
रोहित शर्मा की की कप्तानी में भारतीय टीम 11 से 17 जनवरी तक अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में, 14 को इंदौर में दूसरा मैच और बैंगलोर में 17 जनवरी को आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच ये पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज है।
यह भी पढ़ें :अर्जुन अवार्ड पाने से पहले भावुक हुए शमी, बोले- पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन...
Published on:
09 Jan 2024 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
