31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी, 30 गेंदों में जड़े 71 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने धुआंधार पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। मुश्किल समय में क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 30 गेंदों में ही 71 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।

2 min read
Google source verification
IND VS AUS

IND VS AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाए। पहली बार भारत ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बनाए। इसका पूरा श्रेय भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जाता है। हार्दिक पांड्या का तूफानी अर्धशतक यहां पर देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां यहां पर उन्होंने उड़ा दी। मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए थे। इसके बाद सिर्फ 30 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टी-20 में हार्दिक पांड्या का ये सर्वाधिक स्कोर भी है। मैदान के चारों तरफ इस बार हार्दिक पांड्या ने रन बनाए। पारी के अंतिम ओवर में पांड्या ने तीन सिक्स जड़े।



हार्दिक पांड्या ने लगाए पांच सिक्स

टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारियां खेली। हालांकि एक समय भारतीय टीम के जल्दी-जल्दी दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद लगा कि भारतीय टीम बिखर जाएगी लेकिन यहां से पांड्या ने खूटा गाड़ दिया और अच्छी पारी खेली। पांड्या ने 236.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 71 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 सिक्स और 7 चौके लगाए।

पांड्या ने बाउंड्री से ही 58 रन जड़ दिए। देखा जाए तो इस 71 रन की पारी में उन्होंने 12 गेंदों में ही 58 रन बना दिए। पांड्या ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारतीय टीम के विकेट गिर रहे थे लेकिन हार्दिक ने एक तरफ से अटैकिंग शॉट्स खेलना जारी रखा था।

यह भी पढ़ें- 2 गेंदबाज जिनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश यादव छीन सकते हैं



साल 2022 हार्दिक पांड्या के लिए जबरदस्त

हार्दिक पांड्या के लिए साल 2022 अभी तक अच्छा रहा है। वो अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में 402 रन बना चुके हैं। उनकी औसत 36.54 और स्ट्राइक रेट 152.85 का रहा है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम बल्लेबाज है। अगले महीने टी-20 वर्ल्ड कप होगा और उनको ये लय आगे भी जारी रखनी होगी। टीम इंडिया को इस बार उनसे बहुत उम्मीदें है। बल्लेबाजी में उन्होंने दम दिखाया और वो गेंदबाजी में भी अपनी ताकत अब दिखाएंगे।

Story Loader