
Team India
IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है। पहला मुकाबला कल शाम 7:30 बजे पीसीए स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें मोहाली पहुंचकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन सामने आई है। आपको बता दें कि इस प्लेइंग इलेवन में चोट से वापसी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं दिया गया है। आइए आपको टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बताते हैं
वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया के जो प्लेइंग इलेवन सामने आई है वह भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने चुनी है। इस टीम में उन्होंने ऋषभ पंत के बजाय दिनेश कार्तिक को अपने टीम में शामिल किया है। इसके अलावा ओपनिंग के तौर पर केएल राहुल और रोहित शर्मा मिलेंगे, तीसरे-चौथे नंबर पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव, पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या, छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक, सातवें और आठवें नंबर के लिए अक्षर पटेल और हर्शल पटेल, वहीं तेज गेंदबाजी में 9, 10 और 11 के लिए भुवनेश्वर, बुमराह और चहल को टीम में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे
वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
Updated on:
19 Sept 2022 10:18 pm
Published on:
19 Sept 2022 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
