
Virat Kohli and KL Rahul
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने जा रहा है। यह मैच कल शाम 7:30 बजे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन पीसीए मैदान, मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यह कह चुके हैं कि उनके साथ ओपनिंग केएल राहुल ही करेंगे। लेकिन फिर भी हम आपको केएल राहुल और विराट कोहली में से T20 में कौन बेस्ट बल्लेबाज है इसके बारे में बताने जा रहे हैं। हाल ही में खत्म हुई एशिया कप में विराट कोहली ने केएल राहुल की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के खिलाफ ओपन करते हुए 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी
केएल राहुल के टी-20 आंकड़े:
टीम इंडिया के उपकप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल अपनी सलामी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अब तक टीम इंडिया के लिए 43 टी-20 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 38.10 की औसत से 1524 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक निकले हैं जबकि 91 रन इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं ओवरऑल राहुल ने 61 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.26 की औसत से 1963 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 17 अर्धशतक निकले, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 140.92 का रहा।
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे
विराट कोहली के टी-20 आंकड़े:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और फॉर्म हासिल कर चुके विराट कोहली के T20 में आंकड़े शानदार है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विश्व के किस चुनिंदा क्रिकेटरों में मौजूद हैं। वहीं कोहली ने T20 क्रिकेट में 9 बार पारी का आगाज किया है जिसमें उन्होंने 57.14 की औसत से कुल 400 रन बनाए हैं। इस दौरान 122 रनों की नाबाद पारी, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही उन्होंने ओपन करते हुए कोहली ने दो अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है।
वहीं ओवरऑल विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 104 मुकाबले में 51.94 की औसत से 3584 रन बनाए हैं जिसमें 32 शतक और 1 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.38 का रहा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
दोनों ही खिलाड़ियों के आंकड़े देखने के बाद आपको लग रहा होगा कि विराट कोहली के जब T20 में ओपन करते हुए अच्छा प्रदर्शन है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें ओपन क्यों नहीं करना चाहिए? तो उसके पीछे साफ और स्पष्ट कारण है कि केएल राहुल अभी विराट कोहली से काफी छोटे हैं और वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। जबकि विराट कोहली के अनुभव का फायदा टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर में उठा सकती है। इसी वजह से रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके साथ केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिखेंगे।
Updated on:
20 Sept 2022 07:55 am
Published on:
19 Sept 2022 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
