भारत ने पहली पारी में ठोके पूरे 400 रन, 223 की बढ़त के साथ जीत की दहलीज पर टीम इंडिया
नई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 11:39:14 am
IND vs AUS 1st Test : नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जहां पहले दिन महज 177 रन पर समेट दिया था। वहीं, भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा के शतक और रविंद्र जडेजा व अक्षर पटेल के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 321 रन बनाए। वहीं तीसरे दिन भारतीय टीम 400 पर ऑलआउट हो गई। भारत के पास अब 223 रन की लीड है।


भारत ने पहली पारी में ठोके पूरे 400 रन, 223 की बढ़त के साथ जीत की दहलीज पर टीम इंडिया।
IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को महज 177 रन पर समेट दिया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शतक और रविंद्र जडेजा व अक्षर पटेल के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 144 रन की लीड हासिल कर ली थी। भारत ने तीसरे दिन 321/7 के स्कोर से बल्लेबाजी की शुरुआत की। टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 37 रन की शानदार पारी खेली तो अक्षर पटेल ने 84 रन बनाकर आउट हुए।