5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़कर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय कप्तान

Rohit Sharma Records : नागपुर में रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। ये ऐसा महारिकॉर्ड है जो, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं बना सके। रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट में शतक लगाते ही ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

2 min read
Google source verification
ind-vs-aus-1st-test-rohit-sharma-only-indian-captain-to-score-century-in-all-cricket-formats.jpg

क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़कर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय कप्तान।

Rohit Sharma Records : नागपुर के वीसीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना रखी है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में महज 177 रनों पर ही सिमट गई। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत फिलहाल टीम इंडिया फ्रंट फुट पर है। इस मैच में शतक पूरा करते ही रोहित शर्मा ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ये कारनामा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं। आइये जानते हैं कि रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में कौन सा कीर्तिमान बनाया है।


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट में 110 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में शतक पूरा करते ही वह बतौर कप्तान क्रिकेट के तीन प्रारूपों में शतक लगाने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं।

विराट-सचिन और धोनी भी नहीं कर पाए ये बड़ा कमाल

बता दें कि अब रोहित शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय टीम का कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सका है। वहीं, विश्व क्रिकेट की बात करें तो अब तक महज तीन बल्लेबाज ही ये कारनामा करने में सफल रहे हैं। बतौर कप्तान टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा अब दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़े - रोहित शर्मा के तूफानी शतक से टीम इंडिया की स्थित मजबूत, नहीं चला सूर्या का बल्ला


दुनिया के ये दिग्गज ही बना सके महारिकॉर्ड

- राेहित शर्मा (भारत)

- बाबर आजम (पाकिस्तान)

- तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

- फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)

यह भी पढ़े - जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप, मैच रेफरी ने कप्तान रोहित और टीम मैनेजर को किया तलब