25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS T20 : भारत के जबड़े से मैक्‍सवेल के तूफानी शतक ने छीनी जीत, विराट की पारी गई बेकार

भारत की ओर से विराट कोहली (72) ने बनाया नाबाद अर्धशतक मैक्‍सवेल ने 55 गेंद पर जड़ दिए नाबाद 113 रन 2-0 से भारत टी-20 सीरीज हारा

2 min read
Google source verification
IND vs AUS t20

IND vs AUS T20 : भारत के जबड़े से मैक्‍सवेल के तूफानी शतक ने छीनी जीत, विराट की पारी गई बेकार

बेंगलूरु : भारत ने बेंगलूरु में जब 191 रनों का लक्ष्‍य दिया तो एकबारगी भारतीयों की यह उम्‍मीद बढ़ गई थी कि आज भारत मैच जीत कर दो टी-20 मैचों की सीरीज बराबर कर लेगा, लेकिन यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में ग्‍लेन मैक्सवेल (नाबाद 113) नाम का ऐसा तूफान आया कि पूरी भारतीय उम्‍मीद उस आंधी में उड़ गई। मैक्‍सवेल की तूफानी शतक के दम दम पर आस्ट्रेलिया ने बुधवार को खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में भारत विशाल लक्ष्‍य को बौना बना दिया और सात विकेट से जीत हासिल की। मैक्‍सवेल के अलावा डार्सी शॉर्ट ने 40 रनों की बहुमूल्‍य पारी खेली और हैंड्सकॉम्‍ब (20 नाबाद) ने उनका अच्‍छा साथ निभाया। इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने भारत का क्‍लीन स्‍वीप कर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रनों का स्कोर बनाया था।
भारत की ओर से विजय शंकर ने दो और सिद्धार्थ कौल ने एक विकेट लिया। बाकी कोई भी भारतीय गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहा।

ऐसी रही भारतीय बल्‍लेबाजी
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 4 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (47) और शिखर धवन (14) ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 61 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत की। इसके बाद भारत ने 74 रनों तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इन विकेटों में राहुल, धवन और ऋषभ पंत (1) शामिल थे। हालांकि इसके बाद कोहली और महेंद्र सिह धोनी (40) ने चौथे विकेट के लिए 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 117 रन बटोरे।
राहुल ने 26 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के, कोहली ने 38 गेंदों पर दो चौके और छह छक्के और धोनी ने 23 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक ने तीन गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद आठ रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस और डार्सी शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिए।