
भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त।
IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट भी भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी दिन मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटकाकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 113 रन बनाते हुए भारतीय टीम को 115 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने महज 20 गेंदों पर 31 रन की शानदार पारी खेली। वहीं पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा 31 बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। भारत ने महज 6 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गंवा दिया है। केएल राहुल नाथन लियोन की गेंद पर एलेक्स केरी को कैच थमा बैठे। राहुल महज तीन गेंदों का ही सामना कर सके और 1 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक भारत का स्कोर 14 रन था।
रोहित ने महज 20 गेंदों में बनाए 31 रन
लंच के बाद रोहित शर्मा ने दो शानदार छक्के जड़े और टीम के स्कोर को 39 तक पहुंचाया, लेकिन इसी बीच दो रन लेने के प्रयास में रोहित शर्मा रन आउट हो गए। रोहित ने सिर्फ 20 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। इसके बाद भारत को तीसरा बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। कोहली टोड मर्फी की गेंद पर स्टंप आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों पर 20 रन बनाए।
6 विकेट से जीता भारत
भारत को 88 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा। अय्यर 10 गेंदों में 12 रन बनाकर नाथन लियोन की बॉल को बाउंड्री पार भेजने के चक्कर में मर्फी को कैच थमा बैठे। इसके बाद पुजारा और भरत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भरत को 6 विकेट से जीत दिलाई। पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे तो भरत ने नाबाद 23 रन बनाए।
जडेजा ने दूसरी पारी में चटकाए 7 विकेट
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को भारतीय गेंदबाजों ने महज 113 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 43 रन ट्रेविस हेड ने बनाए तो लबुशाने ने भी 35 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट लिए। जडेजा का यह टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी रिकॉर्ड है। जबकि अश्विन ने तीन विकेट चटकाए।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी 1 रन की बढ़त
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा ने 81 रन तो पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 तो अश्विन-जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन ही बना सकी। पहली पारी में अक्षर पटेल ने 74 तो विराट ने 44 रन की पारी खेली थी। इस तहर ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त मिली थी।
Published on:
19 Feb 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
