script

IND vs AUS 3rd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2022 10:35:26 pm

Submitted by:

Joshi Pankaj

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की और बड़ा लक्ष्य भारत के सामने रखा। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अच्छी टक्कर दी। जानिए मैच का पूरा हाल।
 

ind vs aus 3rd t20

ind vs aus 3rd t20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विकेट के नुकसान पर 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने अच्छी बल्लेबाजी की। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। भारतीय टीम ने ये टी20 सीरीज इस तरह 2-1 से जीत ली। भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस बार अच्छा रहा लेकिन डेथ ओवर्स में एक बार फिर परेशानी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की अंतिम ओवरों में जमकर धुनाई की। भारतीय बल्लेबाजों का भी इस मैच में बोलबाला देखने को मिला। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत अच्ची रही। फिंच (7) कुछ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए लेकिन ग्रीन ने लगातार रन बनाए। 44 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा था। इसके बाद कैमरन महज 19 गेंदों में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। कैमरू ने आउट होने से पहले 21 गेंदों में 52 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल (6), स्टीव स्मिथ (9) जल्दी इसके बाद पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय पर 9.3 ओवर में 84 रन था और चार विकेट गिर चुके थे।

इसके बाद जोश इंग्लिश (24) और मैथ्यू वेड (1) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। 116 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद टिम डेविड और डेनियल सैम्स ने पारी संभाली और अच्छी साझेदारी की। टिम और सैम्स ने भुवनेश्वर कुमार के 18वें ओवर में 21 और बुमराह के 19वें ओवर में 18 रन मार दिए। टिम 27 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 186 रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट चटकाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें

2 खिलाड़ी जिनका करियर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में हुआ खत्म

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1574033761981067264?ref_src=twsrc%5Etfw


विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त पारी


जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल 1 और रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त साझेदारी। खासतौर पर सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 सिक्स लगाए। सूर्या जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 134 रन था।

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने क्रीज पर कदम रखा। विराट कोहली क्रीज पर टिके हुए थे। भारत को अंतिम पांच ओवर्स में 44 रनों की जरूरत थी। 37 गेंदों में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को अंतिम 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर बने हुए थे। पांड्या ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर ही सिक्स लगा दिया। इसके बाद मैच का रुख पूरी तरह भारत की तरफ आ गया।

भारत को अंतिम 6 गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी। विराट ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर ही सिक्स लगा दिया। हालांकि इसके अगली गेंद में आउट हो गए। विराट ने 48 गेंदों में 63 रन बनाए। भारत को अंतिम 4 गेंदों में 5 रनों की जरूरत थी। इसके बाद भारत को 2 गेंदों में 4 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या ने शानदार चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी।
https://twitter.com/hashtag/INDvAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/surya_14kumar?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो