क्रिकेट

अहमदाबाद टेस्ट में आस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, भारतीय प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव

IND vs AUS 4th Test : अहमदाबाद टेस्ट में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस तरह भारतीय टीम पहले फिल्डिंग करेगी। कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया है।

2 min read
अहमदाबाद टेस्ट में आस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला।

IND vs AUS 4th Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के पास इस सीरीज में अभी तक 2-1 से अजेय बढ़त है। भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरी है। अहमदाबाद टेस्ट में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस तरह भारतीय टीम पहले फिल्डिंग करेगी। कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया है। इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया। फिर दोनों प्रधानमंत्री ने रथ पर सवार होकर स्टेडियम में जनता का अभिवादन स्वीकार किया।


जमकर बरसेंगे रन

अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहेगी। ऐसे में जमकर रन बरसने की उम्मीद है। यहां स्पिन गेंदबाजों को भी तीसरे दिन से मदद मिलने की उम्मीद है। इससे साफ है कि यह टेस्ट पिछले तीन टेस्ट की तरह तीन दिन में खत्म नहीं होगा। इस मैच में टॉस अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि अब तक इस सीरीज में टॉस हारने वाली टीम हर बार जीती है।

बारिश के कोई आसार नहीं

अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं। पांचों दिन अच्छी धूप खिली रहेगी। दोपहर के समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। सुबह से ही धूप खिली रहेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को अहमदाबाद में तेज गर्मी में खेलना होगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लियोन।

Published on:
09 Mar 2023 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर