क्रिकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में होगा पहला टेस्ट, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत ड्रीम 11

IND vs AUS Dream 11 Prediction : नागपुर टेस्ट में पहले दिन से ही स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है। भारत ने 2021 टेस्ट सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा रखा है। इस बार भी टीम इंडिया प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आइये जानते हैं कि आप इस मैच के लिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को चुनकर अपनी मजबूत ड्रीम इलेवन बना सकते हैं।

2 min read
नागपुर में होगा पहला टेस्ट, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत ड्रीम 11

IND vs AUS Dream 11 Prediction : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत कल 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रही है। नागपुर की पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार रहती है। ऐसे में नागपुर टेस्ट में पहले दिन से ही स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है। भारत ने 2021 टेस्ट सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा रखा है। इस बार भी टीम इंडिया प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आइये जानते हैं कि आप इस मैच के लिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को चुनकर अपनी मजबूत ड्रीम इलेवन बना सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही पहले मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगे। लेकिन, कुछ स्टार खिलाडियों की इंजर्ड होने के कारण ऐसा संभव नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की से जूझ रहा है। वहीं, भारत बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते मध्यम क्रम के दो स्थान खाली हो गए हैं।

कंगारूओं का बल्लेबाजी ठोस

भारत टर्निंग पिच पर अपने स्पिनरों पर अधिक निर्भर रहेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहेगा। वहीं ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। स्टीव स्मिथ, ख्वाजा, ट्रैविस हेड और लाबुशेन के फॉर्म में होने के कारण कंगारूओं का बल्लेबाजी ठोस दिख रहा है। टेस्ट मैच के पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छे रहने का अनुमान है।

ड्रीम इलेवन

कप्तान - विराट कोहली

उपकप्तान - रविचंद्रन अश्विन

विकेटकीपर - एलेक्स केरी

बल्लेबाज - ट्रेविस हेड, चेतेश्वर पुजारा और लाबुशेन

ऑलराउंडर - रविंद्र जडेजा, पैट कमिंस

गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, नाथन लियोन

यह भी पढ़े - भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी पर भड़के कपिल देव, बोले- मैं उसे एक जोर से चांटा मारूंगा

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिचेल स्वेपसन।

यह भी पढ़े - दिनेश कार्तिक ने चुनी टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11, मैच विनर को ही कर दिया बाहर

Published on:
08 Feb 2023 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर