
IND vs AUS Test Records
IND vs AUS Test Record: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया में 4-1 से जीत की दरकार है। टीम इंडिया ने आज तक ऑस्ट्रेलिया में किसी भी सीरीज में 2 से ज्यादा मैच नहीं जीते हैं। इस बार अपने घर पर 3-0 से हारने वाली टीम इंडिया से ऐतिहासिक प्रदर्शन की उम्मीद करना सपना लगता है। हालांकि जब टीम इंडिया ने 2018-19 में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी, तब भी किसी उम्मीद नहीं की थी। चलिए देखते हैं भारत के ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े कैसे रहे हैं और भारत ने कितने मैच जीते हैं।
भारतीय टीम पहली बार 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारत की पहली जीत 1959-60 के सीरीज में मिली थी लेकिन यह ऋंखला भारत में खेली गई थी। भारत को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली जीत के लिए लगभग 30 साल का इंतजार करना पड़ा था और 1977-78 में भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2 मैच जीते लेकिन 3 गंवा दिए और सीरीज हार गई। 1980-81 वाली टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-1 से ड्रॉ किया। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार कर नहीं आई थी।
2018-19 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीत दिलाई। भारत ने 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। 2020-21 में जब भारत ने फिर से ऑस्ट्रेलिया को दौरा किया, तब भी इसी अंतर से सीरीज अपने नाम किया। ये सीरीज जीत पहले से ज्यादा खास रही क्योंकि इसी दौरे के पहले मैच में टीम इंडिया सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी। उसके बाद विराट एंड कंपनी ने शानदा वापसी की और 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।
इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैच जीतने की दरकार है। सवाल ये है कि जो टीम आज तक एक दौरे पर 3 मैच भी नहीं जीत पाई, उससे 4 मैच जीतने की उम्मीद करना बेईमानी नहीं है। हालांकि भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को कई बार 4-0 से हराया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इतनी बड़ी जीत सिर्फ सपना लगता है।
Updated on:
05 Nov 2024 02:28 pm
Published on:
04 Nov 2024 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
