28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच में स्क्वॉड से जुड़ेंगे रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और पर्थ टेस्ट के बीच में 24 नवंबर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Rohit Sharma Test Captaincy

Rohit Sharma, India vs Australia Test series: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जाने वाली बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मुक़ाबला 22- 27 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच में नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। निजी कारणों के चलते रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं और पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

रोहित की गैरमौजूदगी में उपकप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के लिए कब रवाना होंगे। क्रीकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और पर्थ टेस्ट के बीच में 24 नवंबर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल होंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने बोर्ड ने अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि वह रविवार को टीम में शामिल होंगे। इसी दिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन भी है। बता दें दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं है। रोहित के साथ-साथ शुभमन गिल का भी पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। वह वाका में इंट्रा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन गिल स्लिप में लो कैच लपकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे।