12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम, जानें किसका पलड़ा भारी

भारत ग्रुप ए में सभी मुकाबलों में जीत दर्ज कर अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 03, 2025

India vs Australia 1st Semifinal Champions Trophy 2025: क्रिकेट की दिग्गज टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। जीत के आंकड़े की बात की जाये तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी रहा है।

भारत ग्रुप ए में सभी मुकाबलों में जीत दर्ज कर अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

जीत के आंकड़ों की अगर बात की जाये तो भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 18 बार एकदिवसीय टूर्नामेंट में भिंडे हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 तथा भारत ने सात बार जीत दर्ज की है। एकदिवसीय विश्वकप में इन दोनों टीमों के बीच 14 मैच हुए जिसमें से नौ बार जीत का सेहरा ऑस्ट्रेलिया के सिर बंधा है।

वहीं चैंपिंयस ट्रॉफी में यह आंकड़ा एकदिवसीय टूर्नामेंट से उलट रहा, इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच चार बार टक्कर हुई है जिसमें भारत ने दो बार जीत हासिल की है और एक बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से ही हारकर ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हुआ था। वर्ष 2000 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। न्यूजीलैंड ने खिताब अपने नाम किया था।

भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाये तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने बंगलादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ दो रन बनाए। विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे। कुछ निराशाजनक प्रदर्शनों के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक के साथ वापसी की थी, जिससे दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता साबित हुई। पांचवें नंबर पर संभावित बदलाव हो सकता है, जिसमें केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। राहुल ने बंगलादेश के खिलाफ 41 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 सहित कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

वहीं गेंदबाजी में दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टीम अपने गेंदबाजी लाइनअप में चार स्पिनरों को शामिल कर सकती है। संभावित गेंदबाजी आक्रमण में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। कल रात न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन के आधार पर चक्रवर्ती के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए भारत की एकादश में शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी वरूण को एकादश में शामिल करने की वकालत की है। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मोहम्मद शमी के हाथों में होगी, जबकि हार्दिक पांड्या सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में दोहरी भूमिका निभाएंगे। जडेजा, अक्षर और पंड्या के लय में होने से भारत को बल्लेबाजी में ज्यादा फायदा मिल सकता है।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉकआउट तक का रास्ता अधिक चुनौतीपूर्ण रहा। वह एक जीत और दो बिना नतीजों के साथ ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल कर अपना लौहा मनवाया है। इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने नाबाद 120 रन बनाए, जबकि एलेक्स कैरी (69) और मैथ्यू शॉर्ट (63) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। बेन ड्वार्शिस (तीन विकेट) की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण भी प्रभावशाली रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में बदलाव करते हुए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर कूपर कोनोली को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में ओपनर शॉर्ट की जगह शामिल किया है।

दोनों टीमों का आईसीसी टूर्नामेंट में समृद्ध इतिहास रहा है, इसलिए दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है। दुबई की पिच को हालांकि शुरू में बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है, लेकिन मैच जैसे जैसे आगे बढ़ता है तो पिच धीमी और स्पिन गेंदबाजों की मददगार साबित होती है। इस पिच पर 300 से ऊपर का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है।मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हाेने वाले मैच में बारिश से खलल पड़ सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन।