6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा के तूफानी शतक से टीम इंडिया की स्थिति मजबूत, नहीं चला सूर्या का बल्ला

IND vs AUS 1st Test : नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले दिन भारत एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन लंच के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 100 रन और रविंद्र जडेजा 02 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ind-vs-aus-nagpur-test-2nd-day-team-india-position-strong-with-rohit-sharma-century.jpg

रोहित शर्मा के तूफानी शतक से टीम इंडिया की स्थित मजबूत, आधी टीम पवेलियन लौटी।

IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी दम पर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी रविंद्र जडेजा के 5 विकेटों के चलते महज 177 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही पहले दिन भारत एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन लंच के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिया हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 100 रन और जडेजा 02 रन बनाकर खेल रहे हैं।


बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन 118 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। आर अश्विन 23 रन बनाकर टोड मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद चेतश्वर पुजारा के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। वह महज 7 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर बोलैंड को कैच थमाकर चलते बने। पुजारा के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन लंच के बाद पहली ही गेंद पर वह मर्फी की लेग साइड के बाहर जाती गेंद पर कीपर को कैच थमा बैठे। विराट कोहली ने 26 गेंदों पर 12 रन बनाए। चार विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा का साथ देने उतरे हैं, लेकिन वह भी लियोन की बॉल पर 08 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए। फिलहाल रोहित शर्मा 100 रन बनाकर खेल रहे हैँ तो जडेज 2 रन पर नाबाद हैं।

बता दें कि इससे पहले नागपुर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उस्मान ख्वाजा महज दो रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। दो रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद 84 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों स्टंप आउट कराया। फिर अगली ही गेंद पर जडेजा ने मैट रेनशॉ को एलबीडबल्यू आउट किया।

अश्विन ने पूरे किए 450 विकेट

जडेजा ने इसके बाद स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम वापस भेज दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट करके भारत को छठी सफलता दिलाई। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने 89 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। फिर अश्विन ने ही भारत को 7वीं सफलता दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को इस मैच में अपना दूसरा शिकार बनाया।

जडेजा ने लगाया विकेटों का पंच

173 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट टॉड मर्फी के रूप मेें गिरा। उन्हें जडेजा नेे एलबीडब्ल्यू किया। 176 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप गिरा। ऑस्ट्रेलियाई पारी का आखिरी विकेट अश्विन ने लिया। उन्होंने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर मात्र 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। भारत के लिए जडेजा ने विकेटों का पंच लगाया। उनके अलावा अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग