
Umesh Yadav India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव की टीम में शामिल किया गया है। कुछ ही दिन पहले उमेश के पिता का निधन हो गया था। इसके बावजूद वे इस मैच में खेल रहे हैं।
उमेश यादव के पिता का पिछले सप्ताह ही निधन हुआ था और सभी को यही उम्मीद थी कि शायद उमेश वापस घर लौट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह भारत के लिए खेलने के लिए टीम के साथ रहे। यह पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने ऐसा किया है। इससे पहले 2020- 21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का भी निधन हो गया था। तब एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और टीम के पास खिलाड़ियों की कमी थी। ऐसे में उन्होंने वापस घर जाने के बजाए देश के लिए खेलना चुना और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक हीरो बनकर उभरे थे। हालांकि मोहम्मद सिराज स्वदेश लौटते ही पिता की कब्र पर पहुंचे थे, जहां वह काफी भावुक नजर आए थे।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस दर्द से गुजर चुके हैं। 17 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया था। जिस समय कोहली के पिता का निधन हुआ था, वो दिल्ली के लिए कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। हालांकि पिता की मौत के अगले दिन भी उन्होंने बल्ला उठाया और टीम के लिए खेले। खेल खत्म होने के बाद वह पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165 विकेट हासिल किए हैं, वहीं वह भारत के लिए 75 वनडे और 9 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। उमेश ने भारत के लिए आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे।
Published on:
01 Mar 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
