
Virat Kohli
IND vs AUS: 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए खुशी की बात यह है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। एशिया कप 2022 में कोहली ने अपना विराट रूप दिखाया, इसे देखकर तो विश्व के गेंदबाजों में खलबली सी मची हुई है। विराट कोहली फिर अपने उसी पुराने अंदाज में लौट चुके हैं जहां उन्हें रन बनाने की भूख और ललक होती थी, कोहली फिर से रन मशीन के विराट अवतार में लौट चुके हैं। एशिया कप में खेले गए पांच मुकाबले में कोहली ने 92 की औसत से कुल 276 रन बनाए। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 147.59 का रहा और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।
एशिया कप 2022 में विराट कोहली के बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक निकला, साथ ही उन्होंने क्रिकेट में 1024 दिनों बाद शतक भी लगा दिया। लेकिन अब सवाल बना हुआ है क्या विराट कोहली का बल्ला कंगारुओं के खिलाफ आग उगलेगा या नहीं? तो चलिए जानते हैं विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन किस प्रकार है
यह भी पढ़ें: टी-20 क्रिकेट में कौन है बेहतर संजू सैमसन या ऋषभ पंत?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का प्रदर्शन:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद है। उन्होंने कुल 19 टी-20 मुकाबलों में 60 के बेहतरीन औसत से कुल 718 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से सात अर्धशतक भी निकले।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद विराट कोहली को T20I रैंकिंग में हुआ फायदा
इसके अलावा विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अलग ही लय में खेलते हुए नजर आते हैं क्योंकि कोहली का मानना हैं कि ऑस्ट्रेलिया एक प्रतिद्वंदी टीम है जिसके खिलाफ वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। वहीं T20 इंटरनेशनल में कंगारू टीम के खिलाफ विराट के आखिरी तीन पारियों के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं (72*, 24, 61*) जिससे यह साफ पता चलता है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन करते हैं।
Updated on:
14 Sept 2022 06:03 pm
Published on:
14 Sept 2022 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
