
क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच में प्रीतम, अमित मिश्रा जैसे सेलिब्रिटी ने जलवा बिखेरा।
IND vs AUS WC 2023 Final: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी को मैदान पर आने से पहसे स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीबुड के कई दिग्गज कलाकारों ने परफार्म किया।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अपने सभी 9 मैच जीते थे, जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी था। फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2 हार के बाद लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की है।
12 साल बाद टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। 2011 के बाद भारतीय टीम विश्व कप जीतना चाहेगी। भारतीय टीम ने 1983 और 2011 में ही विश्व कप जीता था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी।
Updated on:
19 Nov 2023 07:06 pm
Published on:
19 Nov 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
