
IND vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेहमान टीम सिर्फ 127 रन पर ढेर हो गई। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने लिटन दास को पवेलियन भेज दिया। अपने दूसरे ओवर में उन्होंने परवेज हुसैन को रिंकू सिंह के हाथों कैच करवाकर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। देखते ही देखते बांग्लादेश की आधी टीम सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई। विकेटों के गिरने के सिलसिले को मेहदी हसन मिराज ने एक छोर से रोका लेकिन दूसरी ओर से भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम जारी रखा और पूरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन पर सिमट गई।
इस मैच में सबकी नजर मयंक यादव पर थी, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से कहर बरपाया था। उन्होंने शुरुआत में शानदार अंदाज में की और पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया। अगले ओवर में उन्होंने महमदुल्ला को आउट कर दिया और अपने डेब्यू मैच को खास बनाया। हालांकि इसके बाद उन्हें इस मैच में कोई सफलता नहीं मिली और 4 ओवर के स्पैल को 21 रन देकर 1 विकेट के साथ समाप्त किया। क्रिकेट फैंस की नजर मयंक यादव पर थी लेकिन लाइमलाइट एक बार फिर अर्शदीप सिंह ने लूटी और 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने दो बल्लेबाजों को बोल्ड मारा और एक को कैच आउट कराया।
हार्दिक पंड्या ने भी 4 ओवर की गेंदबाजी की और उन्होंने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 31 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए। नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 ओवर डाले। बांल्गादेश के लिए मेहदी हसम मिराज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए तो टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। भारतीय टीम को जीत के लिए 128 रन बनाने होंगे।
Updated on:
06 Oct 2024 09:15 pm
Published on:
06 Oct 2024 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
