7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN T20 Schedule: टेस्ट के बाद अब फटाफट क्रिकेट की बारी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल

IND vs BAN T20 Series 2024 Full Schedule: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलीज जाएगी। यहां देखें टी20 सीरीज की पूरी शेड्यूल।

less than 1 minute read
Google source verification
IND vs BAN T20 Series Live Streaming

IND vs BAN T20 Series 2024 Full Schedule: कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में रौंदकर भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में कुछ नया करने आई थी लेकिन यहां टीम इंडिया ने उन्हें बुरी तरह हरा दिया। दोनों टेस्ट में बांग्लादेश किसी भी मोड़ पर भारत के सामने चुनौती पेश नहीं कर सकी और 2-0 से सीरीज हार गई। अब भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के लिए टेस्ट सीरीज खेलने वाले एक भी खिलाड़ी इस टी20 सीरीज में नहीं शामिल होंगे।

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। यह मैच 6 अक्टूबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को, तो तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। भारत में इन मुकाबलों को स्पोर्ट्स 18 के टीवी चैनल्स और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

IND vs BAN के लिए भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।