
ROhit Sharma on Harshit Rana
IND vs ENG 1st ODI Highlights: भारत ने पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने नागपुर में 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद 235 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते 6 विकेट गंवा दिए। बस यही बात रोहित शर्मा को बुरी लगी। रोहित शर्मा ने चार विकेट से जीत दर्ज करने के बाद इस पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव प्रयास करना चाहते हैं। इसमें हम काफी हद तक सफल रहे, लेकिन मुझे लगता है कि हमें अंत में विकेट नहीं खोने चाहिए थे। आइये आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
रोहित ने मैच के बाद कहा कि कुछ खास नहीं। एक टीम के तौर पर मैं बस यही कहूंगा कि हम ये सुनिश्चित करते रहें कि हम सही चीजें करते रहें। हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी में इस तरह की चीजों के मामले में हरसंभव प्रयास करना चाहते हैं। हम इसमें काफी हद तक सफल रहे, लेकिन हमें अंत में विकेट नहीं खोने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे समय में ऐसी चीजें हो सकती हैं।
रोहित शर्मा ने कहा कि हम सभी जानते थे कि हम लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं। फिर भी शुरुआत से ही हमने उम्मीद के मुताबिक खेला। उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वह शानदार थी। हम मध्य में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे। हम जानते हैं कि वे गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों की ओर वापस घुमाएंगे, इसलिए हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे।
उन्होंने कहा कि गिल और अक्षर ने मध्य में शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं बस यही चाहता हूं कि हम जितना संभव हो सके उतना सही काम करते रहें। यह लंबा फॉर्मेट है, आपके पास वापसी करने का मौका होता है। जब आपसे चीजें थोड़ी दूर जाने लगती हैं तो इसके मायने ये नहीं कि चीजें आपसे दूर होती रहेंगी।
Published on:
07 Feb 2025 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
