
IND vs ENG 2nd ODI
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड(IND vs ENG 2nd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में हो रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वो पहले बल्लेबाजी कर भी खुश हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया है।
भारत को 3.5 ओवर में पहला झटका लगा। शिखर धवन 17 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को 8.4 ओवर में दूसरा झटका लगा। रोहित शर्मा 25 गेंदों में 5 चौकों के साथ 25 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली और केएल राहुल काफी संभलकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय खिलाड़ियों को बाउंड्री लगाने का मौका नहीं दे रहे हैं।
भारत का स्कोर 33 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन है। विराट कोहली 79 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के साथ 66 रन की पारी खेलकर आउट हुए। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल 67 रन बना कर खेल रहे हैं। बता दे भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। पंत बतौर विकेटकीपर खेले रहे हैं।
भारत का प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, मोईन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ले
Published on:
26 Mar 2021 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
