क्रिकेट

IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव लगभग तय, नागपुर के मैच विनर का भी कटेगा पत्ता!

IND vs ENG 2nd ODI Playing 11: भारतीय टीम ने नागपुर वनडे जीतकर इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा मैच कटक में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए इस मैच में भारत की प्‍लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव होने लगभग तय हैं।

2 min read
Feb 07, 2025
Team India

India vs England 2nd ODI Playing 11: भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला इंग्‍लैंड से चार विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए दूसरे मैच में भारत की प्‍लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव होने तय माने जा रहे हैं, क्‍योंकि घुटने में सूजन के चलते पहला मैच नहीं खेलने वाले विराट कोहली की कटक में वापसी लगभग तय है। शुभमन गिल भी उनकी इंजरी पर अपडेट दे चुके हैं। इस तरह एक बदलाव बल्‍लेबाजी यूनिट में तो दूसरा गेंदबाजी यूनिट में हो सकता है और नागपुर मैच के विनर गेंदबाज का पत्‍ता कट सकता है। आइये आपको भी बताते हैं कि कटक वनडे में किस किसका पत्‍ता कटेगा और किस किसको मौका मिलेगा?

विराट कोहली की जायसवाल की जगह होगी वापसी

विराट कोहली दाएं घुटने में तकलीफ के कारण नागपुर वनडे से बाहर हो गए थे। कटक वनडे में उनकी वापसी तय है। नागपुर में विस्‍फोटक पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर भी खुलासा कर चुके हैं कि अगर कोहली फिट होते तो वह प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होते। अब सवाल ये है कि कोहली के आने पर किसका पत्‍ता कटेगा?

यशस्वी जायसवाल डेब्यू में कुछ खास नहीं कर स‍के थे। ऐसे में उन पर गाज गिर सकती है, क्‍योंकि श्रेयस अय्यर शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी सीट रिजर्व कर चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली की वापसी यशस्‍वी जायसवाल की जगह हो सकती है।

हर्षित राणा की जगह ले सकते हैं अर्शदीप सिंह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट अपने सभी विकल्पों को आजमाना चाहेगा। ऐसे में गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव किया जा सकता है। नागपुर में तीन विकेट चटकाने वाले मैच विनर गेंदबाज हर्षित राणा की जगह कटक की प्‍लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह की एंट्री हो सकती है।

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में सीटी से पहले अर्शदीप को दो मैच में आजमाया जा सकता है। कुलदीप यादव ने इंजरी के बाद वापसी की है। उन्हें दूसरे वनडे में भी मौका मिल सकता है।

इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।

Published on:
07 Feb 2025 01:55 pm
Also Read
View All
IPL Auction 2026: 30 लाख थी बेस प्राइस, मिले करोड़ों रुपए, इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने टीमों के बैंक किए खाली

T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस टीम ने कप्तान को दिखा दिया बाहर का रास्ता, इस खिलाड़ी को दी कमान

ICC T20 Ranking: जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर इस भारतीय खिलाड़ी ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, पहली बार बना नंबर 1 टी20 गेंदबाज

IND vs SA T20: सैमसन के हटते ही टॉप ऑर्डर का बुरा हाल, अभिषेक शर्मा के बिना दुनिया की सबसे कमजोर टीम है भारत, बेहद चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े

Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे पहले दिन के तीनों सेशन, कैरी के शतक और ख्वाजा की फिफ्टी ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया

अगली खबर