IND vs ENG 2nd Test Day 4 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट पर मजबूत पकड़ बना ली है। सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन शनिवार को स्टंप तक इंग्लैंड ने 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब यहां से भारत को जीत के लिए आज रविवार 6 जुलाई को आखिरी दिन सिर्फ सात विकेट की दरकार है। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो एजबेस्टन में उसकी ये ऐतिहासिक जीत होगी, क्योंकि यहां 123 साल के इतिहास में भारत ने कोई टेस्ट नहीं जीता है। एजबेस्टन भारत ने 1967 में पहला टेस्ट खेला था, जिसमें उसे 132 रन से हार का सामना करना पड़ा था। तब से टीम इंडिया को यहां लगातार हार मिली है।
मैच जीतने के लिए 608 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपने शुरुआती तीन विकेट 50 के स्कोर पर गंवा दिए। जैक क्रॉली शून्य, बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर आउट हुए। डकेट और रूट को आकाश दीप ने बोल्ड किया। जबकि क्रॉली सिराज का शिकार बने।
इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की। कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी शानदार 161 रन की पारी खेली। 162 गेंद पर खेली गई इस पारी में गिल ने आठ छक्के और 13 चौके लगाए। वहीं, रवींद्र जडेजा 118 गेंद पर एक छक्के और 5 चौके की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
गिल के साथ जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 58 गेंद पर तीन छक्के और आठ चौके की मदद से 65 रन बनाए। केएल राहुल ने भी 84 गेंद पर 10 चौके की मदद से 55 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोश टंग और शोएब बशीर ने दो-दो जबकि ब्रायडन कार्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिए।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में गिल के 269, जडेजा के 89 और जायसवाल के 87 रन की पारी की बदौलत 587 रन बनाए थे। सिराज के छह और आकाश दीप के चार विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर समेट 180 रन की लीड ली थी। पहली पारी के आधार पर मिली 180 रन की बढ़त के कारण ही भारत इंग्लैंड को 600 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने में कामयाब रहा।
Updated on:
06 Jul 2025 08:03 am
Published on:
06 Jul 2025 06:50 am