27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND VS ENG 3RD ODI LIVE : भारत ने सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड को दिया 257 रन का टारगेट

तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच है। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Jul 17, 2018

dhoni

Ind vs Eng : धोनी ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

नई दिल्ली । इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रनों पर रोक दिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच है। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। उनके अलावा शिखर धवन 44 और महेंद्र सिंह धोनी ने 42 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और डेविड विले ने तीन-तीन विकेट लिए। मार्क वुड को एक-एक सफलता मिली।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 13 रन के कुल योग पर उसे रोहित शर्मा (2) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। शिखर धवन ने 49 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 44 रन बनाए, जबकि कप्तान कोहली ने 72 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली। इस मैच के साथ विराट वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 3,000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बने।

धोनी (42) एक छोर पर टिके रहे और उनके बाद आएबल्लेबाजों के साथ उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां करके स्कोर को आगे बढ़ाया । हार्दिक पांड्या (21) और भुवनेश्वर कुमार (21) ने धोनी का बखूबी साथ निभाया। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 13 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बना टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।आखिरी के ओवर में भुवनेश्वर और ठाकुर ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए और मैच में भारत को वापस आने का मौक़ा दिया ।विपक्षी टीम की ओर से आदिल राशिद और डेविड विली को 3-3, जबकि मार्क वुड को 1 सफलता हाथ लगी।