
यजुवेंद्र चहल की जगह इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं विराट कोहली, करेगा भारतीय टीम के लिए डेब्यू
नई दिल्ली। तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन कार्डिफ में शुक्रवार देर रात खेले गए मैच से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली। ब्रिस्टल में होने वाले आज के मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ बदलाव कर सकते हैं। यह बादलाव तेज गेंदबाजी या फिर स्पिन गेंदबाजी विभाग में किए जा सकते हैं । इसके साथ ही बल्लेबाजी में कप्तान बदलाव कर सकते हैं।
यह कर सकते हैं आज अपना डेब्यू
भारत विपक्षी टीम को शुरूआती झटके देने में नाकाम रहा है। जसप्रीत बुमराह की सीरीज में गौरमौजूदगी से टीम के पास शुरुआतइ ओवरों में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की कमी खाल रही है। इस कमी को पूरा करने के लिए दीपक चाहर भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। दीपक अगर अपनी जगह टीम में बनाएंगे तो वह आज भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करेंगे। टीम में दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पहले से ही हैं। यह दोनों अपनी जगह शायद ही खोएं। दीपक यजुवेंद्र की जगह टीम में ले सकते हैं।
और बदलाओं की भी हैं गुंजाइश
इस बदलाव के साथ ही कप्तान कोहली टीम में दिनेश कार्तिक को भी मौका दे सकते हैं। शिखर धवन उनके लिए इस मैच में जगह बना सकते हैं। धवन दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं। लोकेश राहुल ओपनिंग करने रोहित शर्मा के साथ उतर सकते हैं। इसके बाद कोहली फिर सुरेश रैना और फिर महेंद्र सिंह धोनी। दिनेश कार्तिक मैच में फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड भी कर सकती हैं बदलाव
इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स के नाम पर चर्चा कर सकती है। वैसे यह मुश्किल ही है कि इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव करे। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में बता दिया था कि वह बिना तैयारी के नहीं उतरती। बल्लेबाजी में उसके पास खेल के छोटे प्रारुप के बड़े नाम हैं। हालांकि दूसरे मैच में ऊपरी क्रम कुछ कर नहीं पाया था। जोस बटलर, जेसन रॉय जल्दी पवेलियन लौट गए थे। इयोन मोर्गन भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। अंत में हेल्स को जॉनी बेयर्सटो का अच्छा साथ मिला था। आदिल राशिद, डेविड विले, जैक बाल और क्रिस जोर्डन ने भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा था।
Published on:
08 Jul 2018 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
