
Team India (Photo Credit - IANS)
Anil Kumble on Jasprit Bumrah: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब तक हुए तीन मुकाबले में मेहमान टीम से 2-1 से आगे है। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर जहां भारतीय टीम सीरीज बराबर करना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला मुकाबला 'करो या मरो' वाला होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस अहम टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने जसप्रीत बुमराह को आखिरी के दो टेस्ट मैचों में खिलाए जाने की टीम प्रबंधन से अपील की है। उन्होंने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा, अगर मैं इस ग्रुप का हिस्सा होता तो मै निश्चित तौर पर उन्हें खेलने पर जोर देता। अगला मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगर वो नहीं खेलते हैं और आप हार गए तो सीरीज वहीं खत्म हो जाएगी। बुमराह को दो टेस्ट मैच खेलना चाहिए, ऐसा मुझे लगता है। मै अच्छी तरह जानता हूं कि उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वो तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे। इस टेस्ट सीरीज के बाद लंबा ब्रेक है। होम सीरीज में आपको खेलने की जरूरत नहीं है, तब आप ब्रेक ले सकते हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह को अगला टेस्ट मैच खेलना चाहिए।
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? इस पर कप्तान शुभमन गिल की तरफ से किसी तरह की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद उनसे अगले टेस्ट में खेलने के बारे में जब भारतीय कप्तान से पूछा गया था तो उन्होंने इस पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की थी। ऐसे में अगले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की उपस्थिति को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच अटकलों का बाजार गर्म है। ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में भारत को चार टेस्ट मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि पांच मैच ड्रॉ खेला है।
संबंधित विषय:
Published on:
16 Jul 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
