
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक। (Photo Credit -BCCI)
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की दूसरी पारी में पांचवें दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी (103 रन) खेलते हुए अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।
दरअसल, शुभमन गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं। इतना ही नहीं, 25 वर्षीय शुभमन गिल ने खुद को उन कप्तानों के प्रतिष्ठित क्लब में भी शामिल कर लिया है, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं। इस लिस्ट में क्रिकेट इतिहास के कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स के नाम हैं, जो शुभमन गिल से पहले एक टेस्ट सीरीज में 700 रन का कारनामा कर चुके हैं- ये हैं डॉन ब्रैडमैन (2 बार), सर गैरी सोबर्स, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, डेविड गॉवर, ग्राहम गूच और ग्रीम स्मिथ ।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में शानदार शतक ठोक अपने नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। दरअसल, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में यह शुभमन गिल का चौथा शतक है। इसके साथ ही वह एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक के विराट कोहली और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
4 शतक - सुनील गावस्कर vs WI, 1971 (अवे)
4 शतक - सुनील गावस्कर vs WI, 1978/79 (होम)
4 शतक - विराट कोहली vs AUS, 2014-15 (अवे)
4 शतक - शुभमन गिल vs ENG, 2025 (अवे)
इंग्लैंड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कुल 722 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह भारतीय कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उनसे आगे अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर हैं, जिनके नाम 732 रन है, जिसे उन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बनाया था। वैसे अगर विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वालों की बात करें तो कप्तान के तौर पर शुभमन गिल 722 रन के साथ शीर्ष पर हैं।
Published on:
27 Jul 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
