
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स में दूसरा मैच खेल जा रहा है। पहले तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे तो जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए है। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत पर 27 रनों की लीड हासिल की है। लेकिन तीसरे दिन खेल के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि खिलाड़ी देखकर हैरान रह गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो अपनी हंसी तक नहीं रोक पाए।
इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर घुस गया प्रशसंक
लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। इस दौरान एक शख्स इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुस गया। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें मैदान से बाहर निकाला। दरअसल, 'जारवो' नाम का एक शख्स '69' नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में आ गया। जारवो की एंट्री ने भारतीय खिलाड़ियों और अंपायर को हैरान कर दिया। जब गार्ड्स उन्हें बाहर निकालने लगे तो जर्सी दिखाकर कहने लगा मैं टीम इंडिया का खिलाड़ी हूं। ऐसा करते हुए देख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें कि बाद में मैच अधिकारियों ने तुरंत इस खिलाड़ी को पकड़ा और मैदान से बाहर ले गए।
लॉर्ड्स में राहुल से हुई बदतमीजी
लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरे दिन केएल राहुल के साथ बदतमीजी हुई थी। दरअसल, इंग्लिश फैंस ने उनके साथ एक बहुत ही शर्मनाक हरकत की थी। स्टैंड्स में बैठे इंग्लैंड के फैंस ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल के ऊपर शराब की बोतल के ढक्कन फेंकने शुरू कर दिए। जिसके बाद राहुल ने इस घटना की शिकायत टीम के कप्तान विराट कोहली से भी की।
Updated on:
14 Aug 2021 11:58 pm
Published on:
14 Aug 2021 11:51 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
