7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले हज यात्रा पर निकला इंग्लैंड का खिलाड़ी, Team India की जीत पक्की!

इंग्लैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट और लिमिटेड ओवर की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह इस दौरान मक्का में हज कर रहे होंगे। रशिद के ना होने से भारतीय टीम को फायदा मिल सकता है क्योंकि उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है

2 min read
Google source verification
Adil rashid and Moen Ali

Adil rashid and Moen Ali

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे में भारतीय टीम को एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (Adil rashid) भारत के खिलाफ इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वह हज करने मक्का जा रहे हैं। साथ ही इस कारण वह काउंटी क्रिकेट में भी अपने आखिरी के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ आदिल रशीद ने शानदार प्रदर्शन किया है

Team India को मिल सकता है फायदा

आदिल रशीद (Adil rashid) के इस सीरीज में ना खेलने से भारतीय टीम को काफी फायदा पहुंच सकता है क्योंकि रशीद का प्रदर्शन भारतीय टीम के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 33 विकेट झटके हैं, जबकि 8 वनडे मुकाबलों में 9 विकेट और 10 T20 मुकाबलों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के इस स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब छकाया है। लेकिन अब रशीद का इस सीरीज में ना खेलना, भारतीय टीम को फायदा पहुंचा सकता है।

गौरतलब है कि आदिल रशीद ने अभी हाल में ही नीदरलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भाग लिया था इस सीरीज में इंग्लैंड ने वाइटवॉश करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस सीरीज के पहले ही उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से हज यात्रा के संबंध में छुट्टियां मांगी थी और उन्हें अब ECB की तरफ से इजाजत दे दी गई है। इस कारण वह 25 जून को सऊदी अरब के मक्का में हज यात्रा के लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - युवराज सिंह से 6 छक्के खाने से लेकर टेस्ट दिग्गज बनने तक, जानें Stuard Broad के बारें में कुछ रोचक बातें

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए आदिल रशीद ने कहा है कि 'मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था लेकिन समय को लेकर काफी परेशानी चल रही थी लेकिन फिर मैंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और यॉर्कशायर से इस बारे में बात की उन्होंने मेरी बात को समझा और हौसला बढ़ाते हुए मुझे इजाजत दे दी, हज यात्रा में मैं मेरे साथ पत्नी सऊदी अरब जा रहे हैं।

हज यात्रा पर आदिल रशीद ने कहा कि यह बहुत बड़ा लम्हा है। हर धर्म में अलग चीजें होती हैं लेकिन इस्लाम और एक मुसलमान होने के नाते हज हमारे लिए सबसे बड़ी चीजों में शामिल है। यह मेरे दीन और मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं जानता था कि मुझे यह तभी करना होगा जब मैं जवान, मजबूत और स्वस्थ हूं। मैं इसके लिए प्रतिबद्ध था और मुझे यही करना है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच शुरू होगा जबकि 7 से 17 जुलाई के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली जाएगी। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है जबकि टेस्ट मैच की टीम का ऐलान हो चुका है।

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

India test squad against england 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत व केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़ें - Happy Birthday Lionel Messi: जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं लियोनल मेसी